‘स्पर्श गंगा अभियान’ के तहत महिलाओं ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। जिसमें पौराणिक वैतरणी कुंड के रास्तों व कुंड की सफाई की गई।
सोमवार को महिलाओं ने स्पर्श गंगा अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित पौराणिक वैतरणी कुंड की सफाई के साथ ही आसपास के रास्तों की भी सफाई की। स्कूली बच्चों के साथ मिलकर एक रैली भी निकाली गई जिसमें आसपास के रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अभियान की संयोजिका चंद्रकला तिवारी ने बताया कि पौराणिक वैतरणी कुंड को स्वच्छ रखना सभी लोगों का दायित्व है तथा इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हम लोगों की है।
दूर-दूर से लोग इस कुंड को देखने आते हैं, यदि यहां पर गंदगी पसरी रहेगी तो एक बुरा संदेश लेकर पर्यटक यहां से लौटेंगे। महिलाओं ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वैतरणी कुंड व उसके आसपास के इलाकें को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया है।