द ग्रेट लाफ्टर चैलेंज में चंकी पांडे भी

0
625

विवादों में घिरे रहे स्टार प्लस के शो ‘द ग्रेट लाफ्टर चैलेंज’ शो की टीम में एक और बदलाव किया गया है। इस शो में अभी तक ऐली अवराम ही होस्ट की भूमिका निभा रही थीं। जानकारी के अनुसार, चंकी पांडे अब उनके साथ शो का संचालन करेंगे। बतौर होस्ट चंकी पांडे इस शो में फिल्म हाउसफुल सीरिज के पास्ता किरदार के साथ नजर आएंगे। इस शो में अक्षय कुमार और श्रेय तलपड़े के बाद चंकी पांडे आए हैं और ये तीनों हाउसफुल 3 में साथ काम कर चुके हैं। ये शो शुरुआत से ही विवादों में घिरा रहा।

शो के आयोजकों ने पहले ही सप्ताह में टीआरपी न मिल पाने से इस शो के तीनों जज हुसैन दलाल, मल्लिका दुआ और जाकिर खान को हटाने का फैसला किया और उनकी जगह साजिद खान और श्रेयस तलपड़े को नए जज के तौर पर लाया गया। । इसी शो में श्याम रंगीला द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने को लेकर विवाद हुआ, तो अक्षय कुमार द्वारा कथित रुप से मल्लिका दुआ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने का विवाद गरमाया। इस विवाद में मल्लिका के पिता और जाने माने पत्रकार विनोद दुआ कूदे, तो अपने पति के बचाव में अक्षय कुमार की पत्नी टिंवकल खन्ना मैदान में आईं। इतना हंगामा होने के बाद भी इस शो को टीआरपी के मामले में असफलता ही मिल रही है।