बंद हुई ओमांग कुमार की फिल्म

0
668

‘भूमि’ के बाद निर्देशक ओमांग कुमार की संजय दत्त के साथ शुरु होने वाली फिल्म को अब ताला लगा दिया गया है। भूमि के रिलीज होने से पहले ही ओमांग कुमार ने संजय दत्त को लेकर गुजरात के जामनगर घराने के महाराज की जिंदगी पर फिल्म बनाने का फैसला किया था और इसमें संजय का पहला लुक भी रिलीज कर दिया गया था।

‘भूमि’ रिलीज हुई और बाक्स आफिस पर इसे बड़ी असफलता का सामना करना पड़ा। ‘भूमि’ के फ्लाप होते ही संजय ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया। इस पर ओमांग कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि कहानी में बदलाव किया जा रहा है और अब संजय की जगह किसी युवा कलाकार को महाराजा के रोल में कास्ट किया जाएगा, अब ऐसा भी नहीं होगा।

‘भूमि’ में ओमांग के साथ पार्टनर रही टी-सीरिज ने भी संजय के अलग होने के बाद फिल्म से हाथ खींच लिए और इस फिल्म को अब हमेशा के लिए ताला लगा दिया है। दूसरी ओर, जामनगर राजघराने के वारिसों ने भी बिना अनुमति ये फिल्म बनाने का विरोध किया था और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी।