हाईप्रोफाईल सोसायटी में एनआरआई के घर चोरी

0
820

काशीापुर। एनआरआई के घर को चोरों ने इस कदर खंगाला कि लाखों की ज्वेलरी के साथ ही हजारों की नगदी भी ले उठे, चोरी की ये वारदात कहीं और नहीं बल्कि शहर की एक नामी कालोनी देवस्थली में हुई, जहां कडी सुरक्षा और सीसीटीवी की नजरों से बचते हुए चोरों ने बंद घर के ताले तोड कर पुरी वारदाता को अंजाम दिया है, कुण्डेश्वरी थाना क्षेत्र के हाईप्रोफाईल देवस्थली सोसायटी में रहने वाले एक एनआरआई परिवार को अचानक घर से बाहर जाना पडा लौटने पर पता लगा कि चोरों ने उनके घर में हाथ साफ कर लिया है जिसकी जानकारी पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी, वहीं शहर के नामी लोगों की इस हाईप्रोफाईल सोसायटी में बदनामी के डर से मामले को दबाने की कोशिशे भी शुरु हो गयी, यही नहीं पुरी सुरक्षा घेरे और सीसीटीवी की नजरें होने के बाद चोरी की वारदात ऐखिर कैसे हो गयी इसको लेकर पुलिस भी हैरान है वहीं सोसायटी में ही किसी कि मिलीभगत से इन्कर नहीं किया जा सकता, हाईप्रोईल इस चोरी के मामले में पुलिस भी धिमी गति से काम करते हुए देखी जा रही है।