संजय लीला भंसाली को अब तेजाब फेंकने की मिली धमकी

0
774

संजय लीला भंसाली को फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर अब मेरठ से एक व्यक्ति ने तेजाब फेंकने धमकी दी है। इससे पहले मेरठ से ही एक राजपूत नेता ने संजय लीला भंसाली के सिर काट के लाने वाले को 5 करोड़ की इनामी राशि दिए जाने की बात कही थी।

फिल्म पद्मावती की प्रस्तावित तारीख 01 दिसम्बर जैसे-जैसे नजदीक आ रही है उसको लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म पद्मावती में रानी पद्मामवती का मुख्य किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण औऱ निर्देशक संजय लीला भंसाली की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।

उल्लेखनीय हो राजस्थान की करणी सेना इस फिल्म की शुरुआत से ही विरोध कर रही है। इस क्रम में ही जयपुर में शूटिंग के दौरान निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई तक हुई थी। जिसके बाद से यह संगठन लगातार इसका विरोध करता आ रहा है। करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कल्वी ने 01 दिसम्बर को ‘भारत बंद’ तक का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म किसी हालत में 01 दिसम्बर को रिलीज नहीं होगी।

फिल्म को विरोध का कारण
विरोध कर रहे लोगों का मानना है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच ड्रीम सीक्वेंस दर्शाया गया है साथ ही रानी पद्मावती के उपर फिल्माए गए झूमर गाने पर भी आपत्ति जाताई है। उनका कहना है कि राजपूत घराने की महिलाएं पुरुषों के सामने नाच गाना नहीं करती थीं। हालांकि संजय लीला भंसाली ने एक वीडियो के माध्यम से यह साफ कर दिया था कि फिल्म में एेसा कुछ नहीं दिखाया गया। फिल्म में राजपूतों के मान-मर्यादा का पूरा ध्यान रखा गया है।