रुद्रपुर। दसवीं में रुद्रप्रयाग की आयशा गौरी प्रथम, जसपुर का हर्षवर्धन द्वितीय स्थान पर।बाहरवीं में पौड़ी गढ़वाल से प्रथम स्थान, जसपुर का आकाशदीप वत्सल द्वितीय स्थान पर
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आज हाइस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। सुबह 11 बजे बोर्ड के सभापति आरके कुंवर रिजल्ट जारी कर दिया।
- इस बार दसवीं का रिजल्ट 73.6 प्रतिशत रहा। जबकि 12 वीं का रिजल्ट 78.89 प्रतिशत रहा।
- दसवीं में रुद्रप्रयाग की आयशा गौरी ने 492 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया। वहीं, जसपुर हर्षवर्धन 98. 2 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं, 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के एसवीएमआईसी श्रीकोट गंगनाली इंटर कॉलेज ने 475 अंक के साथ 95 प्रतिशत लाकर उत्तराखंड टॉप किया। वहीं, जसपुर के आकाशदीप वत्सल ने 94.8 प्रतिशत के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
- बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि इस वर्ष हाइस्कूल में 1,53,814 विद्यार्थी पंजीकृत थे।
- इनमें संस्थागत 1,48,231 जबकि व्यक्तिगत 5583 थे। इसी तरह इंटरमीडिएट में 1,33,417 विद्यार्थी पंजीकृत थे।
- इनमें संस्थागत 1,25,087 जबकि व्यक्तिगत 8330 परीक्षार्थी शामिल थे।
परीक्षा 17 मार्च से शुरू हुई थी और 10 अप्रैल को संपन्न हुई थी। हाइस्कूल की परीक्षा में 4054 परीक्षार्थी जबकि इंटर में 2595 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। सिमल्टी ने बच्चों से अपील की है कि उनका परीक्षा परिणाम कैसा भी रहे, उसका सामना करें, कोई भी गलत कदम न उठाएं। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की है कि बच्चों पर विश्वास जताएं, उन्हें प्रेरित करें कि परीक्षा परिणाम जैसा भी हो घबराएं नहीं।
Year Overall Pass % Pass % for Boys Pass % for Girls No. of students
2014 87.1 85 87 1,52,496
2015 88.23 89 90 1,60,005
2016 92.45 92 94 1,67,352
2017 92.85 (Expected) 93.25 (Expected) 94.95 (Expected) 1,71,220