नदी में डूबकर दिव्यांग बच्चे की मौत

0
695

किच्छा। गत देर ग्राम बण्डिया निवासी एक दिव्यांग की नदी में डूब कर मौत हो गई। बच्चे के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही आनन फानन में परिजनों ने कोतवाली पुलिस से दिव्यांग बच्चे की खोजबीन की मांग की। कोतवाली पुलिस ने देर रात्रि से बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। आज सुबह दोबार पुलिस ने बच्चे की खोजबीन गोताखोरों द्वारा कराई गई तो कड़ी मसक्कत के बाद गोताखोरों ने दिव्यांग बच्चे का शव खोज निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुत्र की मौत पर परिवार में कोहराम मचा गया।

कोतवाली क्षेत्रार्तगत ग्राम बण्डिया निवासी दिव्यांग विशाल पुत्र राकेश जोकि घूमते घूमते पुरानी गल्ला मंडी स्थित नदी किनारे पहुंच गया। इसी दौरान विशाल का पैर फिसलने के कारण वह नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। विशाल के परिजनों ने उसके घर न पहुंचने पर देर शाम कोतवाली पहुंचकर पुलिस से विशाल की खोजबीन की मांग की।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने विशाल की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन रात हो जाने के कारण पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। आज सुबह जब दोबार कोतवाली पुलिस ने ग्राम नाजिमाबाद निवासी गोताखोर राजू कोली और विजय कोली से खोजबीन शुरू कराई तब जाकर विशाल का शव मिल पाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।