ऋषिकेश के गौहरी रेंज वन विभाग कार्यालय के समक्ष राजाजी पार्क मे रह रहे वन गुर्जरो ने सांकेतिक धरना दिया और अपनी मांग वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखी।
राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज के कुनाओ में सालों से रह रहे वन गुज्जर अपनी विस्थापन की राह देख रहे हैं लेकिन पार्क प्रशासन इन लोगों को विस्थापन परिक्रिया के तहत विस्थापित नहीं कर पा रहा है जिसके चलते वन गुजरों के छोटे से परिवारों में पार्क प्रशासन के प्रति रोष है वन गुर्जरों का कहना है कि हमारे 70 परिवारों का विस्थापन अभी तक नहीं हो पाया है हम सरकार से लगातार विस्थापन की मांग कर रहे हैं लेकिन पार्क प्रशासन नीति का पालन नहीं कर रहा है जिसको लेकर वन गुज्जरो ने धरना दिया है
राजाजी पार्क के गौहरी रेंज मे रहने वाले वन गुर्जरो को वहां से जबरदस्ती हटाने से गुस्साए वन गुर्जरो ने आज पार्क प्रशासन कार्यालय के समक्ष शांति धरना प्रदर्शन किया और अपने विस्थापन की मांग की, वही वन विभाग के अधिकारीयो का कहना है कि पूर्ण विस्थापन के बाद भी वन गुर्जर पार्क मे अवैध रूप से रह रहे है।छुटे हुए वन गुर्जरों के पुनर्वास को लेकर दिया धरना राजाजी नेशनल पार्क कर रहा नाइंसाफी .राजा जी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में वर्षों से रह रहे वन गुर्जरों के पुनर्वास को लेकर लंबे समय से कार्यवाही चल रही है लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं वन गुर्जरों की और राजा जी नेशनल पार्क की समस्या लंबे समय से चलती आ रही है राजाजी नेशनल पार्क की तरफ से वन गुजरों के साथ नाइंसाफी को लेकर पथिक सेना संगठन के बैनर तले राजा जी नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क में रहने वाले वन गुर्जर उनके परिवार वालों ने पार्क प्रशासन की गोहरी रेंज पर धरना दिया है
वही पार्क प्रशासन का कहना है कि विस्थापन की परिक्रिया पार्क प्रशासन द्वारा समय पर ही कर दी गई थी लेकिन लगातार वन गुज्जरों के परिवार की आबादी बढ़ने पर लगी है बावजूद इसके सभी को जमीन उपलब्ध करा दी गई है लेकिन यह लोग पार्क की जमीन खाली करने को तैयार नहीं है जिसके चलते पार्क प्रशासन ने इनको डेरे खाली करने के नोटिस दिए हैं , गुज्जरों के और पाक प्रशासन के बीच हमेशा से ही विस्थापन को लेकर आपसी खींचातानी चली आ रही है एक तरफ वन विभाग का कहना है कि गुर्जरों को पार्क प्रशासन ने भूमि आवंटित कर दी है लेकिन यह गुज्जर वहां ना रहकर पार्क की भूमि खाली नहीं करना चाहते जिसको लेकर दोनों पक्षों में लगातार मतभेद बना रहता है अब देखना यह होगा कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन कितनी जल्दी पाक से इन गुर्जरों को विस्थापित कर पाता है।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क छूटे हुए वन गुजरों का पुनर्वास को लेकर कुछ भी नहीं कर रही है जब तक छूटे भी गुज्जर और उनको पुनर्वासित नहीं किया जाता तब तक उन्हें पार्क म सेना हटाया जाए गुज्जरों के अध्यक्ष मोहम्मद अमीर हमजा ने कहा कि अगर गुज्जरों के घरों में तोड़फोड़ और बदसलूकी की गई तो 1 हफ्ते के बाद सभी गुर्जर परिवार समेत राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के निदेशक कार्यालय पर अनशन पर बैठ जाएंगे साथ ही चेतावनी दी की वन गुर्जरों पर किए जा रहे अत्याचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।