सड़क हादसे में मजदूर की मौत

0
775

रुद्रपुर, एक अज्ञात वाहन ने मजदूर को टक्कर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर एकत्र लोगों ने मजदूर को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शकील अहमद (50) किच्छा निवासी के रूप में हुई है। शकील अहमद दिनेशपुर धौलपुर के एक गोदाम में मजदूरी का काम करता था। सोमवार देर रात वह पैदल ही कहीं जा रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन ने शकील को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया।

मौके पर एकत्र लोगों ने शकील को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।