टेली म‌ेडिसिन से होगा ग्रामीण मरीजों का इलाज

0
959

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद में दूर-दराज के ग्रामीण रोगियों के उपचार के लिए टेली मेडिसिन व्यवस्था शुरू करने का प्रयास किया है। जिससे दूरस्थ गांव के ग्रामीण एवं गरीब लोग जो उपचार के लिए जनपद मुख्यालय और अन्य जगह नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे रोगियों की समस्याओं का समाधान टेली मेडिसिन व्यवस्था से किया जाएगा।

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के इलाज के लिए अब वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विषेशज्ञ डाॅक्टर द्वारा उपचार एवं सलाह दी जाएगी। इसकी शुरुआत सोमवार को तहसील बड़कोट से की जा रही है। प्रारम्भिक तौर पर पहले एवं तीसरे सोमवार को दो दिन बड़कोट एवं पहले एवं तीसरे शनिवार को पुरोला के मरीजो को वहां उपस्थित डॉक्टरो की मौजूदगी में जिला मुख्यालय के वीसी कक्ष में बैठे विषेशज्ञों द्वारा रोगियों का उपचार एवं सलाह दी जाएगी। इसके लिए मरीजों को अपनी तहसीलों में बनाए गये वीसी कक्ष तक आना पड़ेगा।
डीएम ने बताया कि एनआईसी के वीसी कक्ष से सर्जन एवं विषेशज्ञ डाक्टरों की टीम टेली मेडिसिन के तहत रोगियों का इलाज करेगी। उन्होंने बताया कि टैली मेडिसिन का उपयोग होने से आपातकालीन दशा में कारगर साबित होगी। इससे मरीज को समय पर इलाज मिल सकेगा तथा अनावश्यक दौड़ एवं खर्च से भी ग्रामीणों को निजात मिलेगी।