आमने-सामने भिड़ी दो कार, अधिवक्ता घायल

0
925

खटीमा: टनकपुर राजमार्ग पर जगबूढ़ा पुल के समीप आमने-सामने दो कारों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक कार में सवार हाई कोर्ट के अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से राजमार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। बाद में पुलिस ने दोनों कारों को सड़क से हटाकर चकरपुर चौकी में रखवा दिया है।

लोहाघाट के रहने वाले हाई कोर्ट के अधिवक्ता आरके पांडे अपनी कार संख्या यूके 03 9593 से टनकपुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच जगबूढ़ा पुल के पास सामने से आ रही कार संख्या यूपी 26 के 0375 से भिड़ंत हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच राजमार्ग में हुई इस घटना में मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंचे चकरपुर चौकी प्रभारी दीपक कौशिक ने पुलिस कर्मी की मदद से अधिवक्ता पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दूसरी कार में सवार लोग निजी अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी इस मामले में किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है। जिस वजह से दुर्घटना का कारण पता नहीं चल सका है।