पतंजलि फूडपार्क कर्मचारी और ग्रामीण आपस में भिड़े

0
764

हरिद्वार। एक बार फिर से पतंजलि फूडपार्क और स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद सामने आया है। ग्रामीणों ने फूडपार्क के सिक्योरिटी कर्मचारियों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष की ओर से ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक पथरी क्षेत्र के पदार्था गांव स्थित पतंजलि फूडपार्क के पास कुछ ग्रामीण अपने खेत में पानी दे रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर फूडपार्क के सिक्योरिटी गार्ड्स से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा युवकों को बंधक बनाकर मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को छुड़ाया। इसके बाद ग्रामीणों और स्थानीय जिला पंचायत सदस्य इसराइला खातून की तरफ से तहरीरें फूडपार्क सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ दी गई। एसओ पथरी गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि दोनों ओर से मारपीट की तहरीर आई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।