देहरादून। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आयोजित जागरूकता शिविर में सोलर वाटर सब्सिडी पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग को नुकशान उठाना पड़ रहा है। आराघर विद्युत सबस्टेशन पर बिलिंग कलर्क मोहन पाठक ने शिविर में बताया कि आरघर स्टेशन को प्रतिमाह 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उत्तराखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग से आए अधिकारियों के सामने विभाग कि समस्या को रखते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को सब्सिडी सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए न कि विभाग से। इसी तरह उन्होंने आयोग से मांग की कि शहर भर में सभी वेडिंग प्वाईंट बिना बिजली कनेक्सन चल रहे हैं जो कि ठीक शादी व्याह व पार्टियों के दरमियान बड़ी चालकी से उपभोक्ता के मार्फत पर्मिशन लेकर मामूली भुगतान कर अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान चला रहे हैं और विवाह में लगने वाली बिजली का खर्चा भी वेडिंग प्वाईंट मालिक उपभोक्ता से भरवाता है। उन्होंने आयोग को सुझाव दिया कि विशेष समारोह में अनुमति लिए जाने पर प्रतिदिन के हिसाब से एक नियत राशि तय कि जाय जिससे विभाग को भी लाभ मिलेगा।