दि वाईनबर्ग एलेन स्कूल पहुंचे बोमन “वाय़रस” इरानी ने मांगी माफी

0
1867

मंगलवार सुबह दि वाईनबर्ग एलेन स्कूल, मसूरी ने अपने 129 वर्ष पूरे होने पर अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2017, सर किर्बी लैंग आडिटोरियम में आयोजित किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य लेज़ली टिन्डलें नें कहा,”आज का दिन बहुत गर्वऔर उपलब्धि का हैं स्कूल के स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों के लिए, यहां के स्टूडेंट्स ने हमेशा अपने स्कूल की सफलता और उसके आदर्शों के लिए काम किया है। ये साल कामयाबी भरा रहा, शायद अब तक का सबसे सफल साल । इस कामयाबी में हमारे छात्रों और संस्थापकों का बड़ा योगदान रहा है। हमें अपने छात्रों और उनकी कामयाबी पर गर्व है और हम इन छात्रों का धन्यवाद करते हैं”

इस दो घंटे चले के समारोह में उन स्टूडेन्टस को पुरस्कृत किया गया जिन्होंनें मार्च से शुरु होने वाले सेशन से लेकर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। समारोह के मुख्य अतिथि,एक्टर बोमन इरानी रहे,जिन्होंने अपने स्टाइल में बच्चों और बड़ों सभी को खूब हसाया।थियेटर आर्टिस्ट और लगभग 50 फिल्मों में काम करने वाले,बोमन ने कहा कि मैने प्रिसिंपल को एक गलत नाम दिया जब मैने थ्री इडियट्स वायरस का रोल अदा किया था,मुझे उस रोल के लिए माफ करें,और यहां सबके बीच आना मेरे लिए बहुच ही खुशी और गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि मुझे यहां बच्चों का उत्साह और डिसिप्लीन देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और यहां की सबसे खास बात यही है डिसिप्लीन के साथ  बच्चों में फ्रीडम का एहसास जो मेलजोल बहुत कम देखने को मिलता है।उन्होंने कहा कि जब सब यहां से बाहर जाऐंगे वो केवल अकेले जाऐंगे,और आगे आने वाली जिंदगी सब कुछ खुद करेंगे और हो सकता है जिंदगी में कुछ ऐसे लोग मिले जो आपके सपनों को ना समझे लेकिन सबसे महत्तवपूर्ण बात है कि आप आपने अंदर अपनी मासूमियत बरकरार रखें।जिंदगी में सबसे ज्यादा यही ं जरुरी हैं।

सर्दिंयों की छुट्टियों के लिए मसूरी  के तमाम बोर्डिंग स्कूल अब बंद  होने के लिये तैयार है। तीन महीनें के लिए स्कूल बंद रहेंगे जिससे शहर में भी सन्नाटा छा जाता है और मार्च के पहले हफ्ते में स्कूल खुलने पर मसूरी में एक बार फिर रौनक और चहल पहल दुबारा लौट जाती है।