कांग्रेस कर रही जुआरियों की वकालत

0
594

रुद्रपुर के ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह खुराना को जुए के मुकदमे में झूठा फंसाने का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में एसएसपी से मुलाकात की। उन्होंने एसओजी के एक अधिकारी पर ब्लाक प्रमुख के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी से कराने का आश्वासन दिया है।

आपको बतादें की बीते दिनों एसओजी ने किच्छा बाईपास स्थित ब्लाक प्रमुख खुराना के भाई के ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर छापा मार कर जुआ खेलने के आरोप में ब्लाक प्रमुख समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था। पूर्व मंत्री बेहड़ का कहना था कि छापे से कुछ देर पहले ब्लाक प्रमुख एक व्यक्ति के संस्कार में शामिल हुए थे, जहां वह खुद मौजूद थे वह अपने भाई के दफ्तर में चाबी लेने गए थे, उनके पहुंचते ही एसओजी का छापा पड़ा।

पुलिस की वीडियो रिकार्डिंग में भी दलजीत सिंह खड़े थे, फिर उन्हें जुए के मुकदमे में क्यों फंसाया गया। कहा कि इसके पीछे राजनीतिक साजिश है। साथ ही यह भी कहा कि एसओजी के एक अधिकारी ने ब्लाक प्रमुख के साथ अभद्रता की। एसएसपी सदानंद दाते ने पूरे मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी से कराने का आश्वासन दिया है।