डीएवी पीजी कॉलेज में स्थापित होगा ई-लर्निंग केंद्र

0
1152

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में ई-लर्निंग केंद्र की स्थापना की जाएगी। केंद्र स्थापित होने से न सिर्फ छात्रों बल्कि शिक्षकों को भी लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा महाविद्यालय में शिक्षण की नवीन तकनीकों को भी अपनाया जाएगा।

केंद्र स्थापना को लेकर शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में हुए विचार विमर्श व निर्देशों को कार्य रूप देने के क्रम में कॉलेज में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के लिये के लर्निग केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। प्राथमिक रूप में यह केंद्र कॉलेज के संदर्भ सेक्शन में स्थापित होगा और फिर इसे विशेष रूप से बनाये जाने वाले कक्ष में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

प्राचार्य के अनुसार ई लर्निंग सेंटर के माध्यम से ऑन लाइन पुस्तकों, विभिन्न विषयों के विद्वानों द्वारा दिये गए व्याख्यानों, पाठ्यक्रमों, रोजगार परक सूचनाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ वहां एक स्टूडियो के निर्माण की भी योजना है। इस स्टूडियो में कॉलेज के शिक्षकों के व्याख्यान रिकॉर्ड करने व पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के उपयोग के प्रशिक्षण की योजना है। कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम विकसित करने का निश्चय भी किया गया है। जिससे छात्र-छात्राओं को पीपीटी पद्यति का लाभ मिल सके और वे स्वयं भी इसकी प्रक्रिया को समझ सके।

डॉ. देवेन्द्र भसीन के अनुसार कालेज में कैम्पस बुलेटिन भी प्रकाशित किया जाएगा। इस कार्य में छात्र छात्राओं का योगदान भी रहेगा । कालेज में प्लेसमेंट सेल की गतिविधियों को और बढ़ाया जाएगा और इस कार्य में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं को समाहित करने की योजना है। बैठक में कॉलेज पुस्तकालय के ऑटोमेशन कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्णय भी लिया गया।

प्राचार्य ने बताया कि छात्रों की अंकतालिकाओं से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए यह भी तय किया गया है कि कॉलेज के परीक्षक कॉलेज की सभी परीक्षाओं के अंक अब ऑनलाइन ही विश्विद्यालय को भेजेंगे। कॉलेज में जिओ द्वारा लगभग पूरे कॉलेज को वाई फाई से आच्छादित कर दिया गया है। कॉलेज में सौर ऊर्जा के प्रयोग की योजना भी बनाई गई। उन्होंने बताया कि कॉलेज में स्नातक स्तर पर तृतीय व पंचम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाएं चल रही हैं। बीए की आंतरिक परीक्षाएं एक दिसम्बर से शुरू हुई हैं। बीकॉम की आंतरिक परीक्षाएं चार दिसंबर को समाप्त होने वाली हैं। बीएससी के असाइनमेन्ट जमा किये जा चुके हैं।

प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाएं व असाइनमेन्ट कार्य विश्विद्यालय द्वारा रोल नंबर जारी करते ही शुरू कर दिया जाएगा।