खनन में चल रहा रिश्वत का खेल

0
922

हरिद्वार, हरिद्वार प्रशासन ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए भले ही सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हों तथा पुलिस प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई भी की जा रही हो, किन्तु अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन का खेल जारी है।

खनन की अनुमति मिलने के बाद आलम यह है कि हर कोई खनन के खेल में खोया हुआ है। इस खेल में अधिकारी हों या पुलिसकर्मी सभी संलिप्त हैं। अधिकारी इस कदर मस्त हैं कि खुलेआम खनन कराने के एवज में पैसे की मांग कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वन विभाग के एक अधिकारी खनन कराने के नाम पर न केवल खनन करने वालों से पैसे ले रहे हैं। बल्कि वे इसके लिए बची हुई रकम को भी जल्द देने पर जोर डाल रहे हैं।

करीब तीन मिनट 46 सेकेंड के इस वीडियो में वन अधिकारी खनन के एवज में पैसे की मांग करते हए देखा जा सकता है। वीडियो में टेबल पर पैसे रखे हुए हैं और यह अधिकारी बाकी पैसों को जल्द देने की बात कर रहा है। यह वीडियो हरिद्वार के भोगपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें जानकारी के अनुसार बीस हजार रुपये में खनन किए जाने की बात हुई। पहले दस हजार और उसके बाद बाकि के दस हजार रुपये देने की बात तय हुई।

भोगपुर में वन चौकी प्रभारी अजय कुमार ध्यानी के इस वीडियो में वे पुलिस और अन्य किसी से डर न होने की बात कर रहे हैं। वीडियो में साफ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें पुलिस से कोई डर नहीं है, डर है तो केवल अपने अधिकारी का। इस वीडियो के आने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि खनन को लेकर अधिकारियों का रवैया किस तरह का होता है। इस वीडियो में दिख रहे अधिकारी पर किसी तरह की कार्रवाई होगी इस पर भी संदेह है।