शर्मिला टैगोर का जन्मदिन

0
1262

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का 73वां जन्मदिन कल था। शर्मिला का जन्म हैदराबाद में सन 8 दिसम्बर 1944 को हुआ था। शर्मिला के पिता गितेन्द्रनाथ टैगोर ब्रिटिश इंडिया कार्पोरेशन में जनरल मैनेजर थे। शर्मिला के पिता बंगाली थे, जबकि मां इरा टैगोर असम की थीं।

अपने समय की ग्लैमरस हिरोइन रह चुकी शर्मिला हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ बंगाली फिल्मों में भी सक्रिय रही। शर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म अपुर संसार से की थी। इस फिल्म का निर्देशन सत्यजीत रे ने किया था। हिन्दी सिनेमा में शर्मिला टैगोर को पहला ब्रेक शक्ति सामंत ने ‘कश्मीर की कली’ फिल्म से दिया था। शाक्ति सामंत ने शर्मिला को ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ के अलावा कई फिल्मों में कास्ट किया। ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ से वह पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई जिसने बिकनी पहनी। कहीं न कहीं इस फिल्म ने शर्मिला को हिन्दी सिनेमा में सेक्स सिंबल की तरह स्थापित कर दिया। साथ ही 1968 में शर्मिला ने फिल्मफेयर मैग्जीन के लिए बिकनी में फोटो शूट भी करवाए, लेकिन 2004-2011 तक सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष रहने के दौरान उन्होंने फिल्मों में बिकनी पहनने के बढ़ते हुए चलन पर चिंता व्यक्त की थी। शर्मिला को दिसम्बर 2005 में यूनेस्को का गुडविल एमबेसडर के रूप में भी चयन किया गया।

शर्मिला टैगोर को 1975 में फिल्म ‘मौसम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री व 2003 में बंगाली फिल्म ‘अबर अरनए’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। 1970 में फिल्म ‘अराधना’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री व 1998 में लाइफ टाइम अचीवमेंट फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2013 में भारत के तीसरे सबसे उच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

शर्मिला ने 1969 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की। शर्मिला के दोनों बच्चे सोहा अली खान और सैफ अली खान बालीवुड में सक्रिय हैं।