महिला को मार-पीटकर घर से निकाला

0
784
भाजपा

हरिद्वार,  दो पत्नियों के एकसाथ रहने पर उनके बीच हुई मारपीट के बाद एक महिला को पति ने मार-पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने पति के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की है।

पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली राजो देवी निवासी सराय रोड ने तहरीर में बताया कि उसके पति रमेश ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी पत्नी रख लिया। राजो ने आरोप लगाया है कि दूसरी पत्नी से हुई कहासुनी के बाद मारपीट होने पर हंगामा हो गया। इस दौरान उसके साथ भी मारपीट की। पति ने उसे घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो वह फरार हो गया।

एक अन्य घटना के तहत रानीपुर कोतवाली पहुंची एक महिला ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला संगीता का आरोप है कि उसके पड़ोसी से बच्चों को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर पड़ोसी राजेश ने उसके साथ मार-पीट करते हुए देख लेने की धमकी दी है। पुलिस ने महिला की सूचना पर आरोपी को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की। उसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।