उत्तराखंड में स्कीइंग-ट्रैकिंग व कयाकिंग-राफ्टिंग के लिए अपार संभावनाएं : पर्यटन मंत्री

0
1093

गोपेश्वर। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड ऐसा सुंदर और प्राकृतिक संरचनाओं का राज्य है, जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सरकार इस दिशा में और अधिक कार्य करने के लिए दृढ संकल्प है।

रविवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सतपाल महराज ने कहा कि औली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए सरकार ने पर्याप्त धन दिया है। औली के साथ-साथ गौरसौं को भी स्कींइग के लिए विकसित किया जाएगा। विदेशों में घूमने के बाद मुझे यह अनुभव हुआ है कि उत्तराखंड में स्कीइंग और ट्रैकिंग, कयाकिंग तथा राफ्टिंग आदि के लिए सबसे अधिक संभावनाएं है। राज्य में न सिर्फ साहसिक पर्यटन बल्कि सुगम पर्यटन के साथ ही पारिवारिक पर्यटन और ट्रैकिंग के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शिव भक्तों, नारायण भक्तों के लिए धार्मिक दृष्टि से अलग-अलग रूप में भी यहां यात्रियों को लाने की योजना है। साथ ही पर्यटन पर अपनी योजनाओं को सरकार के बीच रखने की बात कही। इस राज्य में छोटे-छोटे हेलीपेड बनने चाहिए तथा जो बने हैं, उनमें बड़े जहाजों को उतरने के लिए संसाधन खड़े किए जाएंगे। ताकि सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर भी पहाड़ की ऊंचाइयों पर उतर सकें। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्री से बातचीत की गई है।
पत्रकारों के यह पूछने पर कि जोशीमठ के लोग आॅल वेदर रोड के नाम पर जोशीमठ मारवाड़ी बाईपास का विरोध कर रहे हैं, के जवाब में पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस सड़क के बनने से जोशीमठ नृसिंह परिक्रमा क्षेत्र बद्रीनाथ यात्रा के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन महाराज ने यह भी जोड़ा कि उन्हें बाईपास के बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही आॅल वेदर रोड के बारे में भी उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की। सरकार में अपनी उपेक्षा के सवाल पर वे सिर्फ मुस्कराये और कुरेदने पर कहा कि सब कुछ ठीक है।