देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ के 2500 मीटर के ऊपर के इलाकों में अगले 24 घण्टे तक हिमस्खलन की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने एडवाइजरी जारी कर संबधित जिलों के जिलाधिकारियों को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में 14, से 16 दिसम्बर को सुबह के समय पाला भी पड़ सकता है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में अगले 48 घण्टों में विशेषकर हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है।