सीरियल रेपिस्ट को सात साल की सजा

0
672
File Photo

रुद्रपुर, सिरियल रेपिस्ट को रुद्रपुर के पॉक्सो जज विजेंद्र सिंह की अदालत ने सात वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई। दिल्ली में इस रेपीस्ट पर दर्जनों मुकदमें दर्ज है, कोर्ट ने सजा के साथ ही 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने दर्ज मुकदमे में कहा था कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री 10 फरवरी 2016 को ट्यूशन पढ़कर घर वापस आ रही थी। इसी बीच रास्ते में एक युवक उसे मिला और उसे उनके पास ले जाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया।

पहचान की महिला मिली जिसने अज्ञात युवक के साथ उसे जाता देख रोक लिया और परिजनों को यूचना दी और आरोपी युवक को पकड़ लिया। साथ ही उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।जांच में पता चला कि आरोपी सिरियल रेपिस्ट है और दिल्ली में कई दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज है। इस पर पुलिस ने सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने कडा फैसला सुनाते हुए परिजनों को राहत दी है।