उत्तरकाशी । गंगोरी में गंगोत्री राजमार्ग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अस्सी गंगा के ऊपर से मार्ग बनाकर वाहनों की आवाजाही शुुरू करा दी गई है। यह कार्य गुरुवार देर रात प्रशासन, पुलिस व बीआरओ के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान डीएम भी स्वयं वैकल्पिक मार्ग को चालू कराने के लिए लगातार नजर बनाये हुए थे।
रात्रि में डीएम डॉ. आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक ददनपाल, एडीएम पीएल शाह, बीआरओ के कमांडेंट केएमके खुल्लर समेत अन्य अधिकारियों ने जब वैकल्पिक मार्ग बन कर तैयार हुआ तो इनके द्वारा वहां फंसे हुए वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। मार्ग बनने पर पहला ट्रायल डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने किया जिसके बाद सभी वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। देर रात में मार्ग के खुल जाने से जहां एक ओर प्रशासन ने राहत की सांस ली तो वहीं इस क्षेत्र के करीब 65 से अधिक गांवों की भी तकलीफ दूर हुई। साथ ही सीमा की अग्रिम चौकियों के लिए लगा ब्रेक भी खत्म हुआ। गौरतलब है कि गुरुवार को तड़के गंगोरी में बना वैली ब्रिज ओवरलोड के कारण गिर गया था, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र समेत 65 से अधिक गांवों का संपर्क कट गया था।