भ्रष्टाचार पर सीएम के तेवर तल्ख, नहीं बख्शे जाएंगे घोटालेबाज

0
761

सितारगंज, कृषि मेले में शिरकत करने सितारगंज पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सिडकुल के भ्रष्टाचारियों को सरकार नहीं बख्शने वाली है, तल्ख तेवरों में उन्होने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टालरेंस पर काम कर रही है लेकिन अगर कोी भी गलती पायी गयी तो सरकार माफ नहीं करने वाली है, सिडकुल के हजारों करोंड के घोटाले पर सीएम ने अपना नजरिया साफ करते हुए कहा कि एनएच घोटाले की तरह ही सिडकुल घोटाले की भी परतें खोली जाएंगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

सितारगंज में सीएम ने 12 किसानों को सहकारिता विभाग की ओर से एक-एक लाख रुपये के चेक वितरित किए। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, सहकारी बैंक के चेयरमैन दान सिंह रावत मौजूद थे। अपने सम्बोधन में सीएम ने कहा कि तीन महीने के भीतर प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी कर दी जाएगी। एक साल मे 27 लाख परिवारों के स्वास्थ्य बीमा योजना से भी जोड़ दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि सिडकुल में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री रावत सितारगंज में कृषि ऋण मेले में किसानों को चेक देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पांच साल में भ्रष्टाचार को 90 फीसद नियंत्रित कर लिया जाएगा।