शीत लहर से लोगों को मिली राहत

0
599
उत्तराखंड

ऋषिकेश,  लंबे समय से पड़ रही ठंड के बीच सुबह 10 बजे से ही आसमान साफ हो गया और तेज धूप निकल आई। इससे लोगों को काफी सुकून मिला। सबसे ज्यादा राहत गरीबों और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को मिली।

सप्ताह भर से मौसम में तब्दीली दिखी है। जबरदस्त ठंड और कोहरे से लोग परेशान हैं। सुबह, शाम ही नहीं बल्कि दोपहर में धूप निकलने के बाद भी लोगों को जैकेट और स्वेटर पहनना पड़ रहा है। ठंड के चलते बच्चों का स्कूल जाना भी दूभर हो गया था। शुक्रवार को मौसम में थोड़ी नरमी दिखी। साढ़े नौ बजे बादलों को चीरते हुए सूर्य देव बाहर निकले। उनकी तेज किरणें जब धरती पर पड़ी तो लोग निहाल हो गए। हर कोई धूप सेकने के लिए छत, लॉन, सड़क के किनारे खड़ा हो गया।

दिनभर बेहतर धूप रही, जिसका लोगों ने फायदा उठाया, दोपहर में तेज धूप का लोगों ने खूब आनंद लिया। शीत लहर से जूझ रहे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को खिलखिलाती धूप ने काफी राहत पहुंचाई। पिछले कुछ दिनों से सर्दी का सितम बड़ने से फुटपाथ पर रहने वाले गरीब लोग जहां लिहाफ आदि न मिलने के कारण दिन और रातभर ठिठुर रहे थे। तेज धूप निकलने से उन्हें काफी राहत पहुंची। राहगीरों, यात्रियों को भी काफी सुकून पहुंचा। धूप निकलने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड भी कम रही। शाम चार बजे तक धूप खिली रही मगर जैसे ही शाम ढली ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया।