व्यापारियों के समर्थन में बेहड़ ने दिया धरना

0
794

गदरपुर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर कांग्रेस कमेटी व व्यापारियों द्वारा आज मुख्य बाजार स्थित सावन फ्रूट प्रतिष्ठान के बाहर एक दिवसीय धरने दिया गया। जहां विभिन्न संगठनों के लोग, नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की तादात में व्यापारी मौजूद थे। इस दौरान व्यापारियों ने शासन प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गदरपुर में उजाड़े गए व्यापारियों को मुआवजा, जमीन, व रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आज श्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। धरने के दौरान पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि जब एस्कॉर्ट फार्म का मामला चल रहा था तब भाजपा नेताओं तथ मंत्रियों द्वारा एस्कॉर्ट फार्म पर कूच कर धरना प्रदर्शन कर जमकर विरोध किया गया तो आज वही नेता व्यापारियों के बीच आकर इनकी मदद के लिए हाथ क्यों नहीं बढ़ा रहे।

श्री बेहड़ ने कहा व्यापारियों के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को न्याय दिलाने और मुआवजे की मांग को लेकर वह शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलेंगे तथा व्यापारियों का पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि जरुरत पडऩे पर व्यापारियों के हित के लिए वह अनशन भी करेंगे।