टाइगर की दहाड़ ने तोड़ी बाक्स आफिस की खामोशी

0
835

आल इंडिया प्रीमियर के साथ ऋषिकेश में भी दबंग खान की ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई। फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग और दर्शकों की प्रतिक्रिया से बाक्स आफिस पर सफलता तय मानी जा रही है।

ट्यूब लाइट के फ्लाप होने के बाद दबंग अब टाइगर जिंदा है में परदे पर एक्शन की दबंगई करने लौटा है। यह फिल्म सलमान की पांच साल पहले आई ‘एक था टाइगर’ की कड़ी के रूप में है। इसमें जबरदस्त एक्शन की जहां भरमार है वहीं डेर सारे मुल्कों की सैर, सीक्रेट मिशन एवं कटरीना कैफ़ के साथ ‘बर्फ़ीला’ रोमांस भी है। बदला है तो बस निर्देशक। पिछली बार ‘एक था टाइगर’ को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। इस बार अली अब्बास ज़फर ने।

अविनाश सिंह राठौर यानी टाइगर (सलमान ) और ज़ोया (कटरीना) की ये कहानी आपको आबु धाबी, ग्रीस, ऑस्ट्रिया व मोरक्को के दर्शन करवाएगी। फिल्म की कहानी इस बार एक हकीकत के साथ आगे बढ़ेगी। साल 2014 में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इराक में 46 नर्सों को बंधक बना लिया था। टाइगर परदे पर उनका रक्षक बनकर उन्हें कैसे छुड़ाएगा, इसके लिए आपको सिनेमा देखना होगा।