राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज में रह रहे वन गुर्जरों और वन कर्मियों के बीच नोकझोंक रुकने का नाम नहीं ले रही है। सामाजिक संस्था विजन ने राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज में बसे वन गुर्जरों के घर तोड़ने, महिलाओं से गाली गलोज और अभद्र व्यवहार करने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की घोर निंदा की है और उन्होंने सरकार से इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकारों के से बातचीत कर वनवासी अधिकार सभा ने सरकार से अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की बात कही। विजन के कानूनी सलाहकार महावीर सिंह नेगी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजाजी पार्क में रह रहे वन गुजरों के परिवारों के साथ वन विभाग द्वारा हमेशा से ही मारपीट की जाती आई है, ऐसे मैं उन लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि वह सरकार से इन लोगों के लिए न्याय चाहते हैं उन्होंने बताया कि यह न्याय की लड़ाई है और वह अपनी लड़ाई हमेशा लड़ेंगे।