सायरा बानों को किया सम्मानित

0
733

संसद में ट्रिपल तलाक बिल पास के बाद ट्रीपल तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली सायरा बानों को उनके गृह क्षेत्र में सम्मानित किया गया। यहां भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने सायरा बानों को सम्मानित करते हुए कहा कि, “सायरा बानो देश के लिए मिसाल बनी है जिन्होने एसी लडाई लडी जिसमें कामयाबी मिलना अंधेरे में रोशनी तलाशने के बराबर था मगर सायरा के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होने हिम्मत नहीं हारी और समाज में फैली कुरीति को दूर करने के लिए जंग लडी जिसमें उनको कामयाबी मिली है।

सायरा बनानो ने इस मौके पर कहा कि, “महिलाओं के अधिकार के लिए अपनी लड़ाई आगे भी जारी रखेंगी। ट्रिपल तलाक के बाद उनको लगा कि बहु-विवाह, निकाह, हलाला जैसी कुप्रथाएं भी हमारे समाज में प्रतिबंधित होनी चाहिए। जिसके नाम पर महिलाओं के साथ जिस तरह से अत्‍याचार होता है, वह बंद होना चाहिए।”

बानो ने यह भी कहा, ‘मैं एक बार फिर बहु विवाह और निकाह हलाला पर प्रतिबंध लगाने के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर करूंगी।’