एसआईटी के रडार में गदरपुर और रुद्रपुर के किसान 

0
884

रुद्रपुर, एसआईटी की जांच में अब रुद्रपुर और गदरपुर के किसान भी आ गये है, किसानों से एसआईटी ने पुछताछ कर बारिकी से मुआवजे को लेकर जानकारियां ली, साथ ही 143 को लेकर उनसे गहनता से पुछताछ की। एसआइटी ने गदरपुर तहसील के छह किसानों से छह घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की। साथ ही रुद्रपुर और गदरपुर के आठ किसानों को नोटिस भी भेजा गया, जबकि आज भी गदरपुर और बाजपुर के कुछ किसानों से पूछताछ होनी है।

मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआइटी जसपुर, काशीपुर और बाजपुर के बाद अब गदरपुर और रुद्रपुर तहसील की जांच में जुट गई है। सोमवार को एसआइटी ने गदरपुर तहसील के छह किसानों को पूछताछ के लिए बुलाया। किसान सुबह 10 बजे एसएसपी कार्यालय पहुंचे और करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई। पूछताछ सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चली। इस दौरान एसआइटी ने किसानों से बंद कमरे में भूमि की 143 और मुआवजा से संबंधित सवाल पूछकर बयान दर्ज किए। साथ ही उनके मुआवजा और 143 से संबंधित दस्तावेज भी चेक किए।