जंगली हाथी के हमले से एक व्यक्ति घायल

0
1308

हरिद्वार, भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन रिहायशी इलाकों में जंगल से आ रहे जानवरों के कारण लोग दहशत में हैं। जंगली जानवरों के रिहायशी क्षेत्रों में लगातार आने से लोग शाम के समय घरों से निकलने से भी डरने लगे हैं। मंगलवार सुबह भी हाथी के हमले से एक ग्रामीण घायल हो गया।

रानीपुर क्षेत्र स्थित फाउंड्री गेट के निकट घास काट रहे ज्वालापुर निवासी मंजूर को हाथी ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर भगाया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पूर्व भी फाउंड्री गेट पर रात्रि में हाथी ने एक टैंपो पर हमला कर दिया था। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। यहां गुलदार भी आए दिन क्षेत्र में आता रहता है। जंगली जानवरों के रिहायशी क्षेत्र में आने से लोग दहशत में हैं।