सायरा बानों को है उम्मीद, जीतूंगी जंग

0
967

काशीपुर, ट्रीपल तलाक की जंग लडने वाली सायरा बानो को उम्मीद है कि राज्य सभा में भी ट्रीपल तलाक को लेकर बनने वाले नये कानून पर मुहर लगेगी और देश में ट्रीपल तलाक को लेकर नई क्रांति आयेगी। सायरा बानों से खास बातचीत करते हुए कहा कि लोक सभा में जिस तरह से पूर्ण बहुमत मिला है उम्मीद है कि राज्य सभा मे भी मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जरुर सभी साथ देंगे।

वहीं सायरा का परिवार पुरी बेसब्री से राज्य सभा के फैसले के इन्तजार में है। ट्रीपल तलाक का दर्द झेलने वाली सायरा ने अपने दर्द को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि अपनी ताकत बनाया और ट्रीपल तलाक के खिलाफ अपनी जंग शुरु की, शुरुवाती दौर में भले ही सायरा को दिक्कतों का सामना करना पडा मगर जब निचली अदालतों से सायरा को कोी मदद नहीं मिली तो आखिर सुप्रीम कोर्ट ने सायरा बानों की याचिका पर सुनवायी की और एक एतिहासिक निर्णय लिया, जिसके बाद केन्द्र सरकार ने भी सायरा बानो का साथ दिया और पुरजोर तरीके से मुस्लिम महिलाओं के दर्द मं सरीख होकर उनको धार्मिक कुरीतियों से उभारने का काम किया, वहीं ट्रीपल तलाक पर बनने जा रहे नये कानून पर जहां लोक सभा में मुहर लग गयी उसके बात राज्य सभा की परीक्षा अभी बाकि है जहां से पुरे परिवार को उम्मीद है कि सकारात्मक निर्णय सामने आयेगा, वहीं सायरा बानों का कहना है कि, “ट्रीपल तलाक से साथ ही उनकी जंग अभी जारी रहेगी और बहु विवाह के साथ ही हलाला जैसी कुप्रथा के खिलाफ भी वो अपनी लडाई जारी रखेंगी।”

 सायरा बानों फिलहाल निचली अदालत में अपने बच्चों को पाने के लिए भी लडाई लड रही है, जहां अभी तक सायरा को सफलता नहीं मिली है, सायरा ढाई साल से अपने बच्चों से दूर है और उनसे दूरी का गम भी उनके दिल में रोज चुभता है। लेकिन उन्हे देश की न्यापालिका और सरकार से पुरी उम्मीद है कि उनको न्याय मिलेगा और उनके जैसी और भी कई महिलाओं को न्याय मिलेगा जो इस दर्द से जूझ रही हैं।