तीन गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

0
908
भाजपा

गोपेश्वर, चमोली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध शराब बरामद की गई है। अभियुक्तों के पास कुल 216 बोतल और 96 पव्वे शराब के बरामद हुए है। जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्णप्रयाग ने बद्रीनाथ हाईवे पर डाट पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा निवासी धर्मपाल की कार से 180 बोलत अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। थराली थाना पुलिस ने थराली के तलवाडी में धर्माराम के पास से 24 बोतल तथा कुराड गांव के पास से दिग्पालराम से 96 पव्वे तथा 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गये सभी अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।