केंद्र सरकार कांग्रेस शासित प्रदेशों से भेदभाव कर रही है: वीरभद्र सिंह

0
924

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना। चुनावी प्रचार के लिये शुक्रलार को देहरादून पहुंचे वीरभद्र ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में अस्थिरता फैलाने के लिये लगातार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती आ रही है। उन्होने कहा कि पहाड़ी प्रदेशों की पृष्ठभूमि एक जैसी ही है। प्रदेश में हरीश रावत सरकार रॉकी तारईप करते हुए सिंह ने कहा कि रावत के कार्यकाल में प्रदेश में बहुत विकास हुआ है और इसी के चलते बीजेपी भौखलाी हुई है।  बीजेपी को ये मालूम है कि वो चुनावों में किसी भी तरह से कांग्रेस के मुकाबले में नही है और इसी लिये केंद्र सरकार हर तरह के हथकंडे अपना रही है सत्ता पाने के लिये।

प्रधानमंक्त्री के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर दिये गये बयान पर सिंह ने कहा कि मोदी ने जिस भाषा का प्रयोग किया है वो संसदीय गरिमा के अनुकूल नही है लेकिन फिर बी हम उनका सम्मान करते हैं। केंद्र सरकार ने प्लानिंग कमिश्न को खत्म कर दिया।वह संस्था बहुत अच्छा काम करती थी, वह संस्था हर किसी पर नजर रखती थी लेकिन अब प्लानिंग कमिश्न केंद्र द्वारा खत्म करने की वजह से राज्यों के कई काम रुक गए हैं।

वहीं नोटबंदी पर बोलते हुए उन्होने कहा कि इसकी वजह से आम आदमी परेशान है। सरकार ने नोटबंदी  के लिये पूरी तैयारी नही की। नोटबंदी से देश को कुछ फायदा नही हुआ बल्की इकोनॉमी प्रभावित हुई है।