देहरादून। भले ही अगले 20 दिन में एडीबी का राज्य सरकार के साथ अनुबन्ध समाप्त हो रहा हो, लेकिन एडीबी अब तक शहर में 50 फीसद भी काम पूरा नही कर पाया है। स्थिति यह है कि अब तक कनेक्शन देना तो दूर, पानी की लाइन तक नही बिछाई गई है। वहीं, सीवर लाइन के काम भी अधूरे पड़े हैं। यही कारण है की एडीबी के अधिकारी सरकार के साथ अपना अनुबंध आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे है ताकि काम पुरे किए जा सकें। इतना ही नहीं चार साल पहले डालनवाला में शुरू हुआ पेजयल लाइन डालने का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके साथ ही लोहिया नगर में लाइन डालने का काम तो शुरू भी नहीं हो पाया। इनके आलावा पटेलनगर और मातावाला बाग़ में लाइन बिछाने का काम भी अधूरा पड़ा है, वहीं खुड़बुडा में लाइन चालू करने के बावजूद लो प्रेशर की समस्या एडीबी दूर नहीं कर पाया है।
करनपुर-पेयजल लाइन टूटने से पानी का संकट
पानी की लाइन टूटने और नलकूप खराब होने से करनपुर क्षेत्र की करीब दो हजार की आबादी पानी का संकट झेल रही है। स्थानीय निवासी घनश्याम वर्मा, सीमा, जगदीप, शिवनारायण का कहना है कि वैसे तो यहां पिछले एक साल से पानी का संकट बना है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से नलकूप खराब होने और कई जगह से लाइन टूटने से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 15-15 दिन तक घरों में पानी नहीं आता। आरोप है कि एडीबी और जलसंस्थान के अफसरों से मौखिक और लिखित रूप में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
सरस्वती विहार-गंदे पानी की शिकायतें
सरस्वती विहार में इन दिनों एडीबी की ओर से सीवर लाइन का कार्य किया जा रहा है। कार्य के चलते पेयजल लाइन टूट गई है, जिस कारण यहां लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है। स्थानीय निवासी प्रशांत, आरती रावत, संजय, संदीप, सौरव ने बताया कि पिछले दस दिन से यह समस्या बनी है। कहा कि कई बार एडीबी और जल संस्थान के अफसरों से शिकायत की, लेकिन किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया।
लोहिया नगर- खराब गुणवत्ता का आरोप
लोहिया नगर में सीवर लाईन डालने पहुंचे एडीबी के अधिकारियों को लोगो ने लाईन डालने से पहले ही काम रुकवा दिया। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि अधिकारी कार्य में अच्छी गुणवत्ता का उपयोग नहीं कर रहे।
राजीव नगर-कनेक्शन तोड़े, जोड़े नहीं
राजीव नगर में सीवर लाइन के कार्य के चलते कई लोगों के पेयजल कनेक्शन टूट गए है। स्थानीय निवासी विभोर रामोला, अली अब्बास ने बताया कि शिकायत करने पर जल संस्थान के कर्मचारियों ने कुछ लोगों ने कनेक्शन तो जोड़ दिए, लेकिन एक दर्जन से अधिक परिवारों के कनेक्शन अभी भी टूटे हैं, ऐसे में लोगों को दूसरों के घरों से पानी लेकर या टैंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है।
अपर नत्थनपुर- मलबा घुसने से लाइनें चोक
अपर नत्थनपुर के आधे क्षेत्र में पेयजल लाइन में मलबा घुसने से पानी का संकट बना है। क्षेत्रीय निवासी जगमोहन यादव, मनीष, दिनेश, मंजू, श्वेता ने बताया कि यहां पानी की लाइन डालने का काम चल रहा था। इस दौरान पानी की लाइन में मिट्टी घुसने वह आधी चोक हो गई। बिना मिट्टी निकाले लाइन को ज्वाइंट कर दिया गया। जिस कारण आधे क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच रहा है। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
एडीबी ने मच्छीबाजार क्षेत्र के लुनिया मोहल्ले में भी लाइन डालने का काम शुरू किया, लेकिन लोगों ने काम रुकवाते हुए कर्मचारियों को वहां से भगा दिया। लोगों का आरोप है कि दो साल पहले मन्नूगंज में एडीबी विंग ने पानी की लाइन डाली थी। लेकिन, आज तक इस लाइन से लोगों को कनेक्शन नहीं दिए गए। इतना ही नहीं, लाइन डालते वक्त एडीबी ने पुरानी लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया तो वही सीवर लाइन के चैंबर भी तोड़ डालें। सड़कों को खोदकर उसी हाल में छोड़ दिया गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।