बायोमेट्रिक मशीन नहीं लगने से अपर आयुक्त ने जताई नाराजगी

0
922

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में शासन के निर्देशों के क्रम में आज अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने मंडल स्तर पर स्थापित मंडलीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर बायोमैट्रिक उपस्थिति का जायजा लिया।
गुरुवार को अपर आयुक्त ने स्वास्थ्य, वन, कृषि, उद्यान, पशु पालन, लोक निर्माण, पेयजल निगम तथा जल संस्थान के साथ ही ग्रामीण निर्माण विभाग तथा शिक्षा विभाग के मंडलीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने कृषि, संयुक्त निदेशक उद्यान, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यालयाध्यक्षों ने बताया कि विभागों में बायोमैट्रिक मशीनें लगी हैं, लेकिन उपस्थिति रिकार्ड एवं प्रिंट नहीं हो पा रही है। इन विभागों के अलावा अपर निदेशक, पशुपालन के कार्यालय की बायोमैट्रिक मशीन को तत्काल संचालित किए जाने के निर्देश दिए। अपर आयुक्त ने अपर निदेशक बेसिक तथा माध्यमिक, अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई के कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन अभी तक नहीं लगाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि तत्काल बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए मशीन संचालित कराएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, वन संरक्षक, महा प्रबंधक जल संस्थान व मुख्य अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम के कार्यालयों में स्थापित बायोमैट्रिक मशीन की जांच के साथ ही उक्त सभी विभागों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया व जांच में सभी विभागों के कार्मिक उपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में अब प्रत्येक माह में आयुक्त गढ़वाल मंडल द्वारा मंडलीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा तथा निरीक्षण रिर्पोट शासन को भी उपलब्ध कराई जाएगी।