टॉप 10 थानों में उत्तराखंड के दो थाने, गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर दी बधाई

0
959

देशभर के थानों की सूची में ऋषिकेश कोतवाली को आठवां और नैनीताल केवल फूलपुर थाने को छठवा स्थान मिला है जिस पर राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके बधाई दी है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चल रही देशभर के पुलिस महानिदेशक की कॉन्फ्रेंस में यह सूची जारी की गई जिसमें प्रदेश के 2 थानों को स्थान मिलने की जानकारी मिली, कुल 15039 थानों में से उत्तराखंड के 2 थाने चुने गए।

WhatsApp Image 2018-01-06 at 22.12.38

ऋषिकेश कोतवाली को और नैनीताल केवल फूलपुर थाने को छठवा और आठवां स्थान प्राप्त हुआ है जो उत्तराखंड पुलिस महकमे के लिए एक उपलब्धि है। अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया है कि, “केंद्र सरकार हर साल देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों को पुरस्कृत करने का निर्णय दिया था सरकार की ओर से तय मानकों में प्रदेश की ऋषिकेश कोतवाली और नैनीताल के बनफूल पूरा थाने का चयन हुआ था, पुलिस मुख्यालय ने शासन के माध्यम से इन दोनों थाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था।”

ग्वालियर के टेकनपुर में चल रही कॉन्फ्रेंस में देश के 10 सबसे स्थानों की सूची जारी की गई जिससे प्रदेश के दोनों थाने में शामिल है, इन दोनों थानों को प्रशस्ति पत्र के साथ कैश-अवार्ड भी मिलेगा, जोकि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य के लिए बड़े गर्व की बात है।

WhatsApp Image 2018-01-07 at 11.18.58राष्ट्रीय स्तर पर ‘टॉप 10’ में जगह पानी ऋषिकेश और नैनीताल के पुलिस स्टेशन के सभी कर्मचारियों और स्टाफ को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बधाई देते हुए कहा है कि, “यह उत्तराखंड के लिए एक गौरव की बात है हमारे प्रदेश के दो थानों ने उत्तराखंड पुलिस महकमे का नाम रोशन किया है मैं सभी उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देता हूं।”