उत्तराखंड में जल्द शुरु हो सकती है ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग

0
1128

‘बत्ती गुल मीटर चालू,’ नाम सुन कर कोई भी अचरज में पड़ सकता है। दरअसल ये यामी गौतम, श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की नई फिल्म का नाम है। श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म इस साल 31 अगस्त को रिलीज़ होगी। इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में होने के आसार है। हाल ही में फिल्म यूनिट यहां 5-6 दिन रेकी कर के लौटी है। टीम ने देहरादून के आसपास और टिहरी में भी कुछ लोकेशन को फिल्म के नजरिये से देखा था।

फिल्म की शूटिंग फरवरी के महीने में होने की संभावना लग रही है। राज्य फिल्म विकास परिषद के सदस्य के एस चौहान ने बताया कि, “देहरादून में यूनिट इंर्फामेशन ऑफिस रायपुर और बिजली ऑफिस, निर्वाचन आयोग बिल्डिंग में भी शूटिंग कर सकती है, तीन जगह की रेकी फिल्म यूनिट के सदस्य हाल ही में करके गए हैं।”

श्री नारायण सिंह टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद एक और सामाजिक समस्या पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। देशभर में अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि कम बिजली का इस्तेमाल करने के बाद भी बिल लम्बा चौड़ा आता है, वहीं बिना मीटर के भी कंटिया फंसाओं फार्मूले के तहत बिना बिल दिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं। इसी मुद्दे पर बनने जा रही यह फिल्म उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी शूट की जाएगी।

यह पहली बार नहीं है कि बड़े बैनर वाले उत्तराखंड में शूट करने आ रहे है।पिछले साल जॉन अब्राह्म की परमाणु और हाल ही में सारा अली खान और सुशांत राजपूत की केदारनाथ भी उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूट हुई है।