अभिभावकों ने मांगी भीख, बनादो स्कूल

0
873

हल्द्वानी, अभिभावक ने सरकार को आईना दिखाने के लिए सडकों पर भीख मांग कर स्कूल के भवन के लिए पैसे जुटाना शुरु कर दिया है, सालों से स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो पाया है एेसे में स्कूली बच्चे दुसरी जगह जाकर पढने को मजबूर है लिहाजा सरकार से तो कोई आस नहीं है, तो अब अभिभावकों ने भीख मांग कर स्कूल भवन निर्माण का मन बनाया है।

ये मामला है हल्द्वानी का जहां अभिभावक सडको पर भीख मांगते नजर आ रहे हैं, कहने को तो शिक्षा को लेकर सरकारें कितने ही दावे कर ले। लेकिन जमीनी हकीकत असली तस्वीर बयां करती है। हल्द्वानी में स्कूल भवन के लिए अभिभावकों को भीख मांगनी पड़ी है। हल्दवानी के मुस्लिम बाहुल्य इंदिरानगर प्राथमिक विद्यालय का पुनर्निर्माण तीन साल बाद भी नहीं हुआ है। स्कूल के 370 से अधिक बच्चे जीआइसी बनभूलपुरा के सभागार में पढ़ने को मजबूर हैं। क्षेत्र वासियों के लंबे समय से चल रहे आंदोलन के बाद भी स्कूल भवन बनाने की कवायद शुरू नहीं हुई है। अधिकारी बजट के अभाव का रोना रोते हैं।

सरकार की आंख खोलने के लिए इंदिरानगर जन विकास समिति के साथ अभिभावकों ने  भीख मांगकर चंदा इकट्ठा किया। बाद में बुद्धा पार्क में धरना देकर जमकर नारेबाजी की।