26 जनवरी को होगा मैड का कार्यक्रम ”रिस्पना रिवाइवल”

0
900

शहर में सफाई और अलग-अलग विषयों पर काम करने वाला ग्रुप मैड यानि मेकिंग ए डिफ्रेंस बाई बिंग ए डिफ्रेंस एक बार फिर कुछ अलग कर रहा है, आने वाले 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर मैड ‘रिस्पना रिवाइवल’ नाम से एक आयोजन कर रहा है।यह कार्यक्रम जहां एक तरफ सात साल तक मैड ग्रुप के मूल प्रयासों से निष्ठुर रूप से प्रयासों का जश्न है।और अब रिस्पना के कायाकल्प पर अधिक से अधिक सरकारी ध्यान के लिए सफलतापूर्वक अभियान चलाया गया है।वहीं दूसरी ओर इस तरह की यह पहली बैठक है जो नदी के बारे में हेैं, जिसके बाद हर भागीदार से यह उम्मीद की जा रही है कि वह मरने वाली धारा को फिर से जीवंत करने में स्वयंसेवक बनेगा।

जी हां, जैसा कि हम सब जानते हैं कि पढ़े-लिखे छात्रों का यह ग्रुप आए दिन शहर में बढ़ रही परेशानियों को लेकर कुछ ना कुछ करता रहता है चाहे वो शहर की सफाई हो,जरुरतमंदो में कपड़े बांटना हो,नदियों के आसपास की सफाई या दीवारों पर पेंटिंग करना हो।आपको बतादें कि साल 2016 में, मैड ग्रुप ने उस समय के केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर को रिस्पना की स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति दी थी। प्रकाश जावडेकर प्रस्तुति के बाद, पर्यावरण और वन मंत्रालय के एक विशेष दल ने मैड के दावे का सत्यापन किया कि रिस्पाना वास्तव में गंगा नदी बेसिन का एक हिस्सा है और इसकाीमुख्य सहायक नदी है। उसी में वास्तविक सटीकता प्राप्त करने के बाद, मंत्रालय ने मैड ग्रुप की याचिका को स्वीकार किया और घोषित किया कि रिस्पाना अब गंगा नदी बेसिन का हिस्सा है और इसलिए सुरक्षा के उन्नत स्तर के लिए हकदार हैं।

2018 में, मैड ने नमामी गांगे परियोजना में देहरादून को शामिल करने की मांग करने में एक बार फिर वह सफल रहे जिससे कि धारा को फिर से जीवंत करने के लिए संसाधनों के दरवाजे खोलता है।

इस साल ग्रुप मैड गणतंत्र दिवस के दिन शाम 4 बजे ‘रिस्पना रिवाइवल’ कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

इस कार्यक्रम के बारे में टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में मैड के सदस्य करन कपूर ने बताया कि, ”हमने 26 जनवरी को रिस्पना रिवाइवल कार्यक्रम करने का सोचा है।यह दो से ढ़ाई घंटे का कार्यक्रम होगा जो सीएम हाउस में आयोजित होगा और इसमें खुद सीएम रावत भाग लेगें।रिस्पना रिवाइवल कार्यक्रम की तैयारी पहले से शुरु हो चुकी है आने वाले 22 जनवरी को ग्रुप मैड शहर के सभी सीबीएसई और कुछ आईसीएससी स्कूलों में ड्राइंग कम्पटिशन करवाऐगा और 23 जनवरी को शहर के सभी केंद्रीय विद्यालयों में भी यह कम्पटिशन आयोजित किया जाएगा।इसमें में कुछ बेहतरीन पेंटिंग को रिस्पना रिवाइवल कार्यक्रम के दौरान सीएम हाउस में जगह दी जाएगी।साथ ही कार्यक्रम में कल्चरल प्रोगाम जैसे कि डांस,सिंगिंग ,कविता वाचन आदि होंगे।”

ग्रुप मैड के सदस्य करन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों में रिस्पना नदी के बारे में जागरुकता फैलाऐंगे और रिस्पना से संबंधित तथ्य लोगों के सामने लेकर आऐंगे।

आपको बतादें कि शहर का यह ग्रुप मैड अपनी अलग-अलग कार्यो के लिए मशहूर है, इस ग्रुप के लगभग सभी सदस्य पढ़ने वाले छात्र है लेकिन यह समाज के लिए एक मिसाल बनकर सामने आए हैं।