एसआईटी ने कब्जे में ली तीन गावो की पत्रावली 

0
852

रुद्रपुर, एनएच 74 घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने सितारगंज एनएच 125 में पडऩे वाले आधा दर्जन गांवों के संशोधित अभिनिर्णय की पत्रावलियां कब्जे में ली हैं। एसआईटी को आशंका है कि इन गांवों में संशोधित अभिनिर्णय पारित करके एसएलएओ ने किसानों को अनुचित लाभ पहुंचाया है। इसके अलावा एसआईटी ने कई अन्य गांवों की पत्रावलियां मांगी हैं।

सूत्रों का कहना है कि एसआईटी की टीम ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के दफ्तर से सितारगंज के ग्राम पंडरी, खैरना, बिडौरा, पचपेड़ा व कल्याणपुर के जमीन अधिग्रहण के बाद अभिनिर्णय, अनुपूरक अभिनिर्णय व संशोधित अभिनिर्णय की पत्रावलियां कब्जे में ली हैं। यहां बता दें कि एनएच 74 में एनएच 125 के कुछ गांव आ रहे हैं।

एसआईटी को आशंका है कि इन गांवों में एसएलएओ ने संशोधित अभिनिर्णय पारित करके किसानों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए मुआवजा राशि बढ़ाई है। यहां बता दें कि एसएलएओ दफ्तर में एनएच घोटाले से संबंधित सारी सत्यापित  पत्रावलियां मौजूद हैं, जबकि मूल पत्रावलियां डबल लॉक में रखी हुई हैं। इन सत्यापित पत्रावलियों को एसआईटी ने अपनी विवेचना में शामिल किया है।

बताया जा रहा है कि एसआईटी ने कई अन्य गांवों की पत्रावलियां भी एसएलएओ दफ्तर से मांगी हैं। गौरतलब है कि थाना पंतनगर में पंजीकृत मुकदमा नंबर 32/17 धारा 167, 218, 219, 409, 465, 467, 468, 471, 474, 120 बी, 34 भादवि एवं 13(1) घ, 8/9 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की एसआईटी जांच कर रही है। तकरीबन तीन सौ करोड़ रुपये के इस घोटाले में एसआईटी अब तक तीन पीसीएस अफसरों समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। सितारगंज में भी मुआवजा वितरण में बड़ा खेल सामने आने की संभावना है।