बोकारो में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ‘दृश्यम’ शुरू

0
795

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित तीसरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ‘दृश्यम’ सेक्टर-4 स्थित डीपीएस के अवघोष कला भवन में प्रारंभ हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चित्रकार एवं कला व फिल्म समीक्षक अखिलेश, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चित्रकार व फिल्मकार श्रीधर अय्यर और सुपरिचित फिल्म व कला समीक्षक विनोद भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया।

अखिलेश ने कहा कि, “उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा कि डीपीएस स्कूल के बच्चे कलाओं में भी उतनी ही दखल रखते हैं, जितनी पढ़ाई में। अच्छी फिल्में निर्देशक की गहरी दृष्टि से ही संभव है,  महान चित्रकार लियोनार्दो द विंची के वैनिशिंग पॉइंट की चर्चा की, हिहमारे यहां सिनेमा में यथार्थवाद की तुलना में भावपक्ष महत्त्वपूर्ण रहा है।”

डीपीएस, बोकारो की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि, “आज के परिवेश में शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रह गई है। सिनेमा के माध्यम से भी बच्चों को कई अच्छी बातें सीखने को मिलती हैं। उद्देश्य परक फिल्में सकारात्मक संदेश देती हैं। फिल्म शिक्षा व समाज सुधार का एक सशक्त माध्यम है। पढ़ाई के साथ ही जीवन से जुड़ी व्यवहारिक बातें बच्चे जानें इसको ध्यान में रखकर यहां विविध गतिविधियां आयोजित होती हैं। बच्चों को देश-विदेश की उद्देश्यपरक अच्छी फिल्में दिखाना और फिल्म निर्माण से जुड़ी जरूरी जानकारी देना इस फिल्म उत्सव का मुख्य उद्देश्य है।” 

विशिष्ट अतिथि विनोद भारद्वाज ने कहा कि, “इस महोत्सव के माध्यम से बच्चों को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कला व सिनेमा की बारीकियों को समझने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी रचनात्मक व कलात्मक प्रतिभा का विकास होगा। इस क्रम में अतिथियों ने डीपीएस, बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस. मोहन की पुस्तक ‘अनलाॅक द चाईल्ड-इंसाइड द चाईल्ड’ का विमोचन भी किया। इस किताब को ‘विश्व पुस्तक मेला- 2018’ में लान्च किया गया था।”

समारोह के पहले दिन का कार्यक्रम: 

उद्घाटन समारोह के बाद फिल्म महोत्सव के पहले दिन विद्यार्थियों के लिए महान अभिनेता-फिल्मकार चार्ली चैप्लिन की बहुप्रसिद्घ फिल्म ‘मॉर्डन टाइम्स’ का प्रदर्शन किया गया। ‘कला संवाद’ कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकार अखिलेश ने डीपीएस बोकारो और बोकारो के अन्य विद्यालयों के कला शिक्षकों के साथ ‘आर्ट एजुकेशन’ विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने कला शिक्षा की नयी प्रविधियों पर चर्चा की। श्रीधर अय्यर ने ‘कला में सिनेमा’ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज दृश्य कलाओं में वीडियो इंस्टालेशन कलाकार की कलात्मक अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम बन गया है। इस अवसर पर उनके वीडियो इंस्टालेशन ‘ब्लू बेल ग्रे’ की स्क्रीनिंग भी की गई। इस क्रम में बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्थानीय विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे।