दून में क्रांग्रेस की बाइक रैली के कारण कुछ रुट होंगें डायवर्ट

0
740
कांग्रेस

देहरादून में सोमवार को क्रांगेस प्रदेश कमेटी देहरादून के 1000 बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा।इसके चलते शहर के कुछ रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा।कुछ इस तरह होगा शहर के लिए डायवर्ट प्लान :-

बाईक रैली का रूट -:-

  • ओल्ड राजपुर रोड – डायवर्जन – गे्रटवैल्यू – दिलाराम चौक – यूकेलिप्टस – ग्लोब चौक – ओरियन्ट चौक – कनक चौक – रोजगार तिराहा – सीजेएम तिराहा – लैन्सडाउन चौक – दर्शनलाल चौक – तहसील चौक – प्रिन्स चौक – रेलवे गेट – सहारनपुर चौक – निरजनपुर मण्डी – शिमला बाई पास चौक – सेन्ट ज्यूड चौक – जीएमएस – चौधरी फार्म हाउस

सोमवार कोसुबह 10 बजे से 12 बजे तक क्रांगेस प्रदेश कमेटी देहरादून प्रार्थना पत्र महगांई, जीएसटी, नोटबन्दी, बेरोजगारी के सम्बन्ध में एक मोटर साईकिल रैली आयेाजित होना सुनिश्चित हुई है, जिसमें लगभग 1000 मोटरसाईकिलें रहेंगी। यातायात का दबाब अधिक होने पर डायवर्ट प्लान निम्न प्रकार से है-

  • ओल्ड राजपुर रोड से ग्रेट वैल्यू से दिलाराम पर रैली का अगला हिस्सा आने पर हाथीबढकला कैंट से कोई भी वाहन यूकेलिप्टस की ओर नहीं जायेगा।
  • रैली का अगला हिस्सा यूकेलिप्टस पंहुचने पर बेनी बाजार से आने वाले वाहनो को रोक दिया जायेगा। रैली का पिछला हिस्सा यूकेलिप्टस पार होने पर दिलाराम से कैन्ट की ओर से आने वाला यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा। तथा यूके लिप्टस में बैरीयर लगाकर दिलाराम से आने वाले सम्पूर्ण यातायात को बेनी बाजार की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  • रैली का अगला हिस्सा ओरियन्ट चौक पहुचने पर घण्टाघर से आने वाले यातायात को कनक चौक की ओर न भेजकर ग्लोब चौक की ओर भेजा जायेगा तथा साथ ही सर्वे चौक से कोई भी यातायात रोजगार तिराहा, बुद्धा चौक से लैन्सडाउन चौक तथा दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन लैन्सडाउन चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।
  • रैली का पिछला हिस्सा ओरियन्ट चौक पार होने पर यूके लिप्टस से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा व रैली का पिछला हिस्सा लैन्सडाउन चौक पार करने पर ओरियन्ट चौक सर्वे चैक, तथा बुद्धा चौक से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
  • रैली का अगला हिस्सा दर्शनलाल चौक पहुंचने से पहले घण्टाघर, तहसील चौक तथा बुद्धा चौक से यातायात को डायवर्ट कर दिया जायेगा। कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक को नहीं आयेगा। रैली का पिछला हिस्सा दर्शनलाल चौक पास करने पर बुद्धा चौक घण्टाघर से सामान्य कर दिया जायेगा। रैली का पिछला हिस्सा तहसील चौक पास करने पर दून चौक और तहसील चौक से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
  • रैली का अगला हिस्सा प्रिन्स चौक पहुंचने से पहले सीएमआई से यातायात को डायवर्ट कर एमकेपी चौक की ओर भेजा जायेगा। रैली का पिछला हिस्सा प्रिन्स चौक पास करने पर सीएमआई से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
  • रैली का अगला हिस्सा रेलवे गेट पहुंचने से पहले सहारनपुर चौक से आने वाले यातायात को रेलवे इन गेट की ओर भेज कर प्रिन्स चौक की ओर भेजा जायेगा। रैली का पिछला हिस्सा रेलवे आउट गेट पास होने पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

आपको बतादें कि मोटर साईकिल रैली हर डायवर्ट वाले स्थान/मुख्य चैराहो व तिराहों को 05 मिनट में पास करेगी।पूरी रैली शुरू होने से अन्त तक का समय 2 घन्टे में रहेगा।