कालाढ़ूंगी के दीपक नेगी ने न्यूजीलैंड में जीता गोल्ड मैडल

0
855

उत्तराखंड के नौजवानों ने न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। न्यूजीलैंड में आयोजित 19वीं ओसेनिया मास्टर्स एथेलेटिक्स और फील्ड चैंपियनशिप में कालाढूंगी के दीपक नेगी ने देश का परचम लहराया है। दीपक ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीतकर अपने प्रदेश के साथ पूरे देश का नाम ऊंचा किया है। यहां बता दें कि दीपक नेगी न्यूजीलैंड में 20 से 27 जनवरी तक चलने वाली इस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप म भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।दीपक ने अपने ऐज ग्रुप में लंबी कूद, त्रिकूद और 110 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल और 60 मीटर की शॉट रेस में ब्राउंस मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है।

deepak negi

पिछले साल भी जीता स्वर्ण

गौरतलब है कि दीपक नेगी ने लंबी कूद प्रतियोगिता में 6.25 मीटर की छलांग लाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। दीपक पिछले साल भी 21 से 28 अक्तूबर तक मलेशिया में तीन स्वर्ण पदक जीतकर हैट्रिक कर चुके हैं। दीपक नेगी मूल रूप से कालाढुंगी के रहने वाले हैं और फिलहाल वे फोर्टिज हेल्थकेयर लिमिटेड गुरुग्राम में  मैनेजर के पद पर तैनात हैं। यहां बता दें कि दीपक अपना नियमित अभ्यास जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम एवं सीडब्लूजी स्टेडियम अक्षरधाम में करते हैं। दीपक के प्रदर्शन पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर खनायत, वकील अहमद, सभासद आन सिंह गैड़ा, दीनू सती, राजेंद्र नेगी, मनमोहन बसेड़ा, गोविंद पांडे, तनुजा आर्या, महमूद हसन बंजारा ने बधाई दी है।