दून के रैपर अभिषेक भट्ट के रैप को ”उर्वशी रौतेला” से मिली वाहवाही

0
1910

जहां एक तरफ उर्वशी रौतेला अपनी आने वाली फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं, वहीं देहरादून के अभिषेक भट्ट(एबीआरके) ने ‘हेट स्टोरी 4’ फिल्म के गाने ‘आशिक बनाया आपने’ के रैप से खुबसूरत उर्वशी को भी इंप्रैस कर लिया है।अभिषेक ने ‘आशिक बनाया ‘ गाने में रैप कर उर्वशी को डेडिकेट किया है।

जी हां, आशिक बनाया आपने गाने का मैजिक एक बार फिर चल गया है और इस बार यह गाना उत्तराखंड की बेटी और बॉलीवुड डिवा उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है। इस गाने के बीच में दून के अभिषेक भट्ट ने रैप किया है जो उर्वशी को काफी पसंद आया है। यह अभिषेक भट्ट दून के वहीं युवा रैपर है जिन्हें अक्षय कुमार ने टिव्टर के माध्यम से उनके टायलेट फिल्म में गाने के रैप पर शुभकामनाएं दी थी और जमकर तारीफ की थी। देहरादून के वसंत विहार निवासी 20 साल के अभिषेक भट्ट ने अपने रैप से बॉलीवुड के हस्तियों से वाहवाही बटोरी है।

screenshot mail

न्यूजपोस्ट से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि, “मुझे गर्व है कि मेरे बनाए हुए रैप बॉलीवुड के दिग्गजों को पसंद आए।पहले अक्षय कुमार ने टिव्टर के माध्यम से मेरे रैप की तारीफ की और अब उर्वशी रौतेला ने फेसबुक पर मेरे रैप को पसंद किया और मेरे द्वारा भेजे गए मेल के जवाब में मुझे शुभकामनाएं दी है।अभिषेक कहते हैं कि जब आप छोटे से शहर से होते हो और अपने सफर की शुरुआत करते हो ऐसे में अगर आपको आपके चहीते स्टार से तारीफें मिले तो सच में वह फिलिंग अलग होती है।”

अभिषेक भट्ट ने 16 साल की उम्र से रैप करना शुरु कर दिया था और उन्हें रैप करना बहुत पसंद है। फिलहाल वह ग्रॉफिक एरा हिल यूनिर्वसिटी से मास कम्यूनिकेशन कर रहे हैं। वह आए दिन गानों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, बीते दिनों अभिषेक का नया गना मेरी बिल्लों भी लॉंच हुआ जिसे लोगों से काफी प्यार मिल रहा है।वहीं दूसरी तरफ अभिषेक ने उर्वशी के गाने आशिक बनाया आपने में अपने रैप से खुद फिल्म की हीरोईन उर्वशी को भी अपना फैन बना लिया है।

अभिषेक कहते हैं कि, “मैं हमेशा से चाहता हूं कि अपने रैप के माध्यम से लोगों के बीच उत्तराखंड का नाम ऊंचा कर सकूं।इसके लिए मैं अपना संघर्ष शुरु कर चुका है और आगे भी करता रहूंगा।मुझे बहुत खुशी है कि उर्वशी जी को मेरा रैप पसंद आया और मेरी सारी शुभकामनाएं उर्वशी रौतेला के साथ है।

न्यूजपोस्ट अभिषेक भट्ट को उनके रैपिंग कैरियर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है।

यहां सुने एबीआरके का आशिक बनाया आपने रैपः