गृह नगर पहुंचने पर मनीषा व परमजीत का हुआ भव्य स्वागत

0
958

गोपेश्वर। खेलो इंडिया, खेलो के वाॅक रेस में स्वर्ण पदक विजेता चमोली जिले के मनीषा नेगी और परमजीत सिंह का मंगलवार को अपने गृह नगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्हें खुली जीप में चमोली से लेकर गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर तक लाया गया, जहां पूजा-अर्चना की गई।

paramjeet and manisha

शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में संपन्न हुए अंडर-17 आयुवर्ग की वाॅक रेस में चमोली जिले के बेटे और बेटी ने न सिर्फ सोना जीता बल्कि पिछले रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर नये कीर्तिमान स्थापित किये। मंगलवार को उनके जिला मुख्यालय पहुंचने पर उनके कोच गोपाल बिष्ट के साथ उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। खेल मैदान गोपेश्वर में पहुंचने पर सैकड़ों की तादात में यहां पहुंचे खेल प्रेमियों व स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया तथा दोनों की खिलाड़ियों के साथ ही कोच के जयकारे भी लगाये। बाद में उन्हें खुली जीप में बैठाकर गोपीनाथ मंदिर तक रोड शो भी किया गया, जहां लोगों ने विजेता खिलाड़ियों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।