औली में बर्फ ना पड़ने से अंर्तराष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशीप रद्द

0
687

औली में 16 फरवरी से होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग चैम्पियनशिप को निरस्त कर दिया गया है। आयोजन के अनुसार पर्याप्त बर्फ न पड़ने के कारण चैम्पियनशिप को निरस्त किया गया। अब राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भी पहले बर्फवारी का इंतजार किया जाएगा।

फैडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग की ओर से मिले लाइसेंस पर पहली बार राज्य में अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग चैम्पियनशिप होनी थी। पहले तारीख 16 जनवरी तय की गई थी। बर्फ न पड़ने के कारण आयोजन की तारीख 16 फरवरी तक बढ़ाई गई। 26 जनवरी से पहले बर्फवारी होने पर आयोजन की उम्मीद जगी, लेकिन इसके बाद पड़े सूखे ने उम्मीद को तोड़ दिया। छह फरवरी को विंटर गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया को आयोजन को लेकर अपनी रिपोर्ट देनी थी। लेकिन दो दिन का इंतजार किया गया। गुरुवार को विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की रिपोर्ट पर फैडरेशन ने आयोजन को निरस्त किए जाने की संस्तुति कर दी। अब औली में राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग चैम्पियनशिप का आयोजन होगा।