मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में बजट के लिये मांगी लोगों की राय

0
748
मुख्यमंत्री ने उत्तकाशी के गंगाणी में ’’आपकी राय-आपका बजट’’ कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के किसानों से सीधा संवाद कर उनकी बाते सुनी। उन्होंने प्रदेश के आगामी बजट में गांवो के विकास एवं कृषि क्षेत्र में सुधार के लिये किसानों के सुझाव लिये।
जनता का बजट जनता से पूछकर ही बनाया जायेगा-मुख्यमंत्री
इस पहल के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि, “आगामी बजट जनता से पूछकर बनाया जायेगा, यह पूरी तरह जनता का बजट होगा। हमनें एक नई शुरूआत की है। आम आदमी, गांववासियों, युवाओं , महिलाओं, सैनिकों, अनुसूचित जनजातियों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के सुझाव बजट में शामिल किये जायेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा कृषि व सम्बिधत क्षेत्र के लिये 6000 करोड़ रूपये प्रदान किये गये है।”
यहां लोगों से बजट के लिये सुझाव लेते हुए मुख्यमंत्री ने अरनी सरकरा की तरफ से किसानों के लिये रोडमैप के बारे में बात की।
फूड प्रोसेसिंग से किसानों की उन्नति होगी 
मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि, “फूड प्रोसेसिंग द्वारा कृषि उत्पादों की वैल्यू एडिशन होती है । किसानों को फूड प्रोसेसिंग व अच्छी पैकेजिंग पर ध्यान देना होगा। जहां विदेशों में कुल कृषि उत्पादों की 40 प्रतिशत तक फूड प्रोसेसिंग होती है हमारे देश में यह अभी मात्र 15 प्रतिशत ही है।”
इन्टिग्रेटेड फार्मिग को अपनाये किसान
किसानों को परम्परागत कृषि उत्पादों के अतिरिक्त मधुमक्खी पालन जैसे अन्य सम्बन्धित कार्यो पर भी ध्यान देना होगा। हमें इन्टिग्रेटेड फार्मिग की ओर आधिक प्रोत्साहित करना होगा।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री को कृषि से सम्बन्धित विभिन्न सुझाव दिये।अब देखना ये होगी कि किसानों से मिले ये सुझाव राज्य के बजट में अपने लिये कितनी जगह बना पातेहैं।