आई आई टी रुड़की के छात्रों का वायरल विडियो,यह नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

0
2073

हर किसी को लगता है कि किसी भी आई आई टी में एडमिशन लेना इंजनियरिंग के बच्चों के लिए बहुत मुश्किल काम है और ऐसा सोचना गलत भी नहीं है,लेकिन एक बार जब कोई भी आई आई टी में एडमिशन ले लेता है तो उसकी जिंदगी बदल सी जाती है।हर कोई आई आई टी हास्टल में होने वाले कारनामों से परिचित है और यह हास्टल लोगों के बीच केवल पढ़ाई ही नहीं हर तरह के काम के लिए मशहूर हैं।

पढ़ाई को छोड़कर और अच्छी मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी करने वाले यह आईआईटीयन्स हर तरह की कलाओं में आगे है चाहे वह क्लास बंक करके फिल्में देखना हो या किसी भी तरह की बदमाशी हो।

इसी बात को सही साबित करते हुए आई आई टी रुड़की के कोरियोग्राफी और डांस सेक्शन के छात्रों ने एड शीरान के लेटेस्ट हिट शेप आफ यू पर अपनी डांस परर्फामेंस की एक विटियो वायरल की है।यह विडियो वेलेंटाईन डे यानि मंगलवार को रिलीज कि गई और इस विडियो की थीम वेलेंटाईन को कम अकेलेपन में मनाने के ऊपर है।

इस विडियो में आई आई टी रुड़की के चार छात्र हिप हाप डांस फार्म करते हुए नजर आऐंगें।विडियो के डायरेक्टर अंकुश राउत हैं,विडियों में प्रिया अजानिया,मीत सपारिया,संभव जैन,सत्यब्रता पांडा,देवर्ष तिवारी और अर्पूवा जतान ने काम किया है।

अगर आपने यह विडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।आाई आई टी रुड़की के छात्रों को थिरकते हुए देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।