2017 में आईआईटी रुड़की के छात्रों ने एक डांस वीडियो बनाया था जो देखते ही देखते यूट्यूब सेंसेशन बन गया था।इस वीडियो में एड शरीन के मशहूर गाना शेप ऑफ यू पर आईआईटी रुड़की के छात्र थिरकते दिखे थे। ठीक उसी तरह एक बार फिर यहां के स्टूडेंट्स ने मिलकर एक नया वीडियो बीते बुधवार यानि 14 फरवरी वेलेंनटाईन डे को रिलीज किया। आईआईटी रुड़की के छात्रों द्वारा बनाया गया Gone Gone Gone वीडियो हॉलीवुड सिंगर फिलिप फिलिप्स का मशहूर गाना है। पहले से ही लोकप्रिय गाना लोगों के दिल में तब और उतर गया जब इस गाने को आईआईटी रुड़की के छात्रों ने अपने स्टाईल में लोगो के सामने पेश किया।
हर किसी को लगता है कि किसी भी आईआईटी में एडमिशन लेना इंजनियरिंग के बच्चों के लिए बहुत मुश्किल काम है और ऐसा सोचना गलत भी नहीं है, लेकिन एक बार जब कोई आईआईटी में एडमिशन ले लेता है तो उसकी जिंदगी बदल सी जाती है। हर कोई हॉस्टल में होने वाले कारनामों से परिचित है और यह हॉस्टल लोगों के बीच केवल पढ़ाई ही नहीं हर तरह के काम के लिए मशहूर है। बढ़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी करने वाले यह आईआईटीयन्स हर तरह की कलाओं में आगे है चाहे वह क्लास बंक करके फिल्में देखना हो या किसी भी तरह की बदमाशी हो।
आईआईटी सिनेमेटिक सेक्शन के ज्वाइंट सेक्रेटरी यश त्रिवेदी से न्यूजपोस्ट की हुई बातचीत में उन्होने बताया कि “इस वीडियो को बनाने में हमे लगभग एक महीने का समय लगा। उन्होंने बताया कि इस वीडियो के प्री और पोस्ट प्रोडक्शन में आईआईटी कैंपस के स्टूडेंट्स ने मदद की है। इस विडियो को पूरा तैयार करने मे सिनेमेटिक सेक्शन, कोरियोग्राफी और डांस सेक्शन का बहुत बड़ा हाथ है।”
गौरतलब है कि इस वीडियो को यूट्यूब पर लॉंच करते ही इसपर लोगो ने रिस्पांस करना शुरु कर दिया। देश के कोने से कोने से आईआईटी के इस डांस वीडियो पर लोगो के मैसेज आना शुरु हो गए थे। यश ने बताया कि दूसरे आईआईटी कॉलेजों से भी उन्हें इस डांस विडियो पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
यश ने बताया कि “केवल तीन दिनों मे यूट्यूब चैनल पर इस विडियो पर लगभग एक लाख से ज्यादा व्यू आ गए हैं और हम आशा करते हैं कि लोगों का प्यार इसी तरह बना रहेगा और पिछले विडियो शेप ऑफ यू की तरह यह भी एक सेंसेशन बन कर उभरेगा।”
इस वीडियो की शूटिंग में ज्यादातर लोकेशन आईआईटी रुड़की कैंपस के अंदर हुई है और कुछ लोकेशन कॉलेज के बाहर के भी हैं। जैसा कि शेप ऑफ यू गाने में ज्यादातर शॉट बाहर के थे इस वीडियो की शूटिंग ज्यादातर कॉलेज कैंपस में हुई है। इस वीडियो Gone Gone Gone में आईआईटी रुड़की 2nd ईयर के छात्र आदित्य कुमावत और छात्रा प्रज्ञा सिंह थिरकते नज़र आ रहे हैं। इस विडियों में आपको आदित्य और प्रज्ञा सालसा डांस फॉर्म के मूव्स करते नज़र आऐंगे।
यश ने बताया कि “इस गाने को चुनने का मुख्य कारण था कि हम इस गाने के जरिए कॉलेज में होने वाले प्यार की शुरुआत को दिखाना चाहते थे। इसमे हमने ये दिखाने की कोशिश की है कि हो सकता है दो प्यार करने वालों का प्यार सच्चा हो लेकिन उनकी मंज़िल कुछ और हो। इसमें हमने कॉलेज के पहले प्यार की मिठास को दिखाने की कोशिश की है। साथ ही इस गाने का म्यूजिक बहुत ही अलग है जिसमें डांस करना आसान था।”
ये छात्र आगे भी अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसके बारे में फिलहाल वो सस्पेंस बरकरार रखना चाहते हैं।